ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब (गुरु का ताल ) आगरा शहिर में मथुरा रोड पर सथित है । श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी आनंदपुर साहिब से अपने निकट वर्ती प्यारे -प्यारे साथिओं भाई मती दास जी, भाई सती दास जी,भाई दयाला जी, भाई गुर्दित्ता जी, भाई उदय जी, भाई जैता जी को साथ लेकर घोड़ों पर सवार होकर रोपड़, पटियाला, सैफाबाद. जीन्द, रोहतकऔर जानीपुर होते हुए आगरा पहुंचे | गुरु साहिब ने शहर के बाहर ही तालाब के किनारे बाग़ में रुके | उस अस्थान पर अब गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब है | यहाँ पर एक इयाली रहता था, जिसका नाम हसन अली था | वह वहां भेड़ बकरियां चरा रहा था | यह सारा परिवार अल्लाह ताला के आगे फ़रियाद करता था कि अगर हिन्दुओं के पीर ने ग्रिफ्तार होना ही है तो हमारे ऊपर क्यों न कृपा करते जांए | गुरु साहिब ने हसन को बुलाया और कहने लगे कि हमें भूख लगी है, शहर में जाकर हमारे लिए कुछ खाने को ले आओ | गुरु साहिब ने उसे अपनी कीमती अंगूठी (जिसमें आठ कोरों वाला हीरा था ) उतार कर दी और साथ में ही एक कीमती दुशाला मिठाई डलवाने के लिए दिया | वह दोनों चीजें लेकर हलवाई कि दुकान पर पहुंचा | अंगुठी हलवाई को दी और दुशाला मिठाई डलवाने के लिए बिछा दिया | जिसको देखकर हलवाई को शक हुआ कि इतनी कीमती वस्तुएं यह लेकर आया है, हो सकता है ये चीजें चोरी की हों | इस ख्याल से उसने पास कोतवाली थी वहां जा बताय, कोतवाल ने हसन अली को डरा कर पूछा के इन चीजों का मालिक कौन है ? उसने बेचारे ने डरते हुए ने कहा के इन वस्तुओं का मालिक अपने घोड़ सवार साथिओं के साथ तालाब के किनारे बाग़ में बैठे हैं | आप मेरे साथ चलो मैं आपको मिलवा देता हूँ | कोतवाल सहित बहुत सारे सिपाही हसन अली को लेकर उस जगह पर आये और गुरु जी से पूछने लगे के आप कौन हैं ? गुरु जी ने कहा हिन्दुओं का पीर तेग बहादुर हमारा नाम है | यह सुनकर कोतवाल ने गुरु जी और उनके साथिओं को ग्रिफ्तार कर लिया और यहीं बने भोरे में नज़रबंद कर दिया (जो के बड़े दरबार साहिब के नीचे है )| गुरु साहिब ने अपनी ग्रिफ्तरी का ईनाम पांच सौ मोहरें हसन अली को दिलवाकर उसकी मनोकामना पूरी की | यहाँ से गुरु साहिब को पालकी में बिठा कर भरी फौज की निगरानी में दिल्ली ले गए | वहां पहुँच कर चांदनी चौंक में गुरु साहिब ने कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए शहादत दी |

तस्वीरें ली गईं :- २७ सपतंबर, २००९
 
गुरुद्वारा साहिब,गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरुदवारा श्री गुरु का ताल साहिब

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी

  • पता :-
    आगरा दिल्ली रोड
    आगरा
    राज :- उतर प्रदेश
    फ़ोन नंबर -००९१ ५६२ २६०१७१७, २६०३०५१
    फ़ैकस नंबर :- ००९१ ५६२ २६०१३१३
    मोबाईल :- ००९१ ९४१ २२५ ७६७५, ९४१ २२१ ००००
    ई मेल:- gurukatal@yahoo.co.in
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com