ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरुदवारा श्री दुख निवारन साहिब, उत्तर प्रदेश आगरा शहिर में सथित है । यह गुरुदवारा साहिब पुराने शहिर में नयाबांस, लोहा मंडी इलाके मे सथित है । इस पवित्र अस्थान पर श्री गुरु नानक देव जी ने पीलू के वृक्ष के नीचे बैठे (जहां पर आजकल निशान साहिब है )। उस समय यहां बागीचा होता था । गुरू साहिब यहां तीन दिन रहे । गुरू साहिब ने यहां एक बुड़ी ओरत के बेटे को ठीक किआ । गुरू साहिब ने यहां संगतों को नाम सिमरन का उपदेश दिया और दुखीओं के दुख दूर किए | हर साल यहाँ पर श्री गुरु नानक जी की याद में मेला लगता है |

तस्वीरें ली गईं :- २७ सपतंबर, २००९
 
गुरुद्वारा साहिब,गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरुदवारा श्री दुख निवारन साहिब साहिब

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरु नानक देव जी

  • पता:-
    नयाबांस
    लोहा मंडी
    आगरा
    राज :- उतर प्रदेश
    फ़ोन नंबर :-
     

     
     
    HistoricalGurudwaras.com