ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरुदवारा श्री गुरु हरगोबिंद पातशाही छेंवी साहिब, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहिर में सथित है । यह गुरुदवारा साहिब पुराने शहिर में लकड़ बज़ार के पास सथित है । यहाँ के राजा बाज बहादुर जो श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी को नानकमता से यहाँ लाये थे | गुरु जी ने यहां दीवान सजाया जिसमे एक कोहड़ी बैठा था, जो आँखों से भी अँधा था | उसने गुरु जी के जोड़ों की धूल अपनी आँखों को लगाई तो उसकी आँखों की रोशनी आ गई तो उसने गुरु जी के आगे बेनती की के महाराज आप के जोड़ों की धूल लगाने से मेरी आँखों की रोशनी आ गई है | आप कृपा करो तो मेरे शरीर के सारे रोग कट जायें, तो गुरु जी ने हुकम किया के आप इस अस्थान पर झाड़ू की सेवा करो तो आपके सारे रोग कट जायेंगे | इस तरह उसके वहां झाड़ू की सेवा करने से उसके शरीर के सारे रोग ठीक हो गये |

तस्वीरें ली गईं;- २० मार्च, २००९
 
गुरुद्वारा साहिब,गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरुदवारा श्री गुरु हरगोबिंद पातशाही छेंवी साहिब

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी

  • पता:-
    लकड़ बज़ार
    पीलीभीत
    जिला :- पीलीभीत
    राज :- उत्तर प्रदेश
    फ़ोन नंबर :-
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com