ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरुदवारा श्री भंडारा साहिब उत्तराखंड राज्य के नानकमता गांव में सथित है । यह सथान गुरुदवारा श्री नानकमता साहिब के पास ही सथित है । इस अस्थान पर श्री गुरु नानक देव जी के पास आये और उनसे पूछने लगे के गुरु साहिब आपका क्या उपदेश है तो गुरु साहिब ने कहा के किरत करो, नाम जपो, वंड छको | सिद्धों ने गुरु साहिब को एक तिल भेंट किया और कहा कि गुरु साहिब इस तिल को वंड छकाओ | गुरु साहिब सिद्धों की इस शरारत पर मुस्कुराये और भाई मरदाना को कहा कि यह तिल रगड़ कर दूध में मिला कर सब को छकाओ | उन्होंने इसी तरह किया, तिल को दूध में मिलाकर सब को छकाया | गुरु साहिब ने सिद्धों को पूछा कि कोई ऐसा तो नहीं जिसने तिल न छका हो ? तब सब सिद्धों ने आंखें झुका लीं | फिर सिद्धों ने बेनती की के गुरु साहिब हमने छतीस प्रकार के भोजन ग्रन्थों में केवल पड़े और सुने हैं पर छके नहीं कृपा करके हमे छतीस प्रकार के भोजन छकाओ तब गुरु साहिब की आज्ञा के साथ भाई मरदाना जी ने बोहड़ पर चढ़ कर उसकी टहनियां हिलाने लगे और उसमे से छतीस प्रकार के भोजन नीचे आये जो सभी सिद्धों ने पेट भर कर खाए |

तस्वीरें ली गईं ;-२० मार्च, २००९
 
गुरुद्वारा साहिब,गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी:-
गुरुदवारा श्री भंडारा साहिब

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरु नानक देव जी

  • पता
    गुरुदवारा श्री नानकमता साहिब
    जिला :- उध्म सिंह नगर
    राज्य :- उत्तराखंड
    फ़ोन नंबर:-
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com