ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
ItihaasakGurudwaras.com

गुरदुआरा श्री शहीदगंज साहिब जिला रोपड़ के शहिर मोरिंडा मे स्थित है ।1705 में जब माता गुजरी जी साहिब्जादा ज़ोरावर सिंह जी और साहिब्जादा फ़तिह सिंह जी ने सरसा नदी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से अलग हो गए तो गंगू रसोइया के साथ यहां सहेड़ी गांव में गंगू के निवास में रात के लिए रुके थे। रात में गंगू ने सोने के सिक्के से भरी थैली चुरा ली थी। जब सुबह माता जी ने गंगू से पुछा तो गंगू ने चोरी के बारे में चिल्लाना शुरू कर दिया लेकिन माता जी ने उससे कहा कि हम कुछ नहीं मांग रहे हैं लेकिन वो चिलाये ना। गंगू को गुस्सा आ गया कि उसने उन्हें शरण दी है और वह चोर साबित हो रहा है। बाद में गंगू ने उन्हें घर से निकाल दीया और मोरिंडा के कोतवाल को माता गुजरी जी, गुजरी जी साहिब्जादा ज़ोरावर सिंह जी और साहिब्जादा फ़तिह सिंह जी के बारे में सूचना दे दी। उन्हें मुगल सिपाहियों ने सहेड़ी गांव में मुख्य सड़क पर स्थित गुरदुआरा श्री रथ साहिब में गिरफ्तार किया और मोरिंडा कोतवाली ले गये। उन्हें रात को जेल में रखा गया । वहां अब गुरदुआरा श्री कोतवाली साहिब स्थित है । दुसरे दिन उन्हें सुबा- ए- सिरहिंद की कचहिरी में पेश करने के लिये कोतवाली से यहां रथ में बिठाने के लिये लेकर आए । यहां आकर देखा के रथ का एक पहिया टूट गिआ है । उसे यहां के स्थानिक मिस्तरी से ठीक करवाया गिआ उतनी देर वह तिनों ने यहां इंतजार किया । यहां स्थित कूंये से पानी पीकर रथ ठीक होने का इंतजार किया

 
गुरदुआरा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरदुआरा श्री शहीदगंज साहिब, मोरिंडा

किसके साथ संबंधित है :-
  • माता गुजरी जी
  • साहिब्जादा ज़ोरावर सिंह जी
  • साहिब्जादा फ़तिह सिंह जी

  • पता :-
    प्रेम नगर, मोरिंडा
    जिला :- रोपड़
    राज्य :- पंजाब
    फ़ोन नंबर :-
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com