ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
ItihaasakGurudwaras.com

गुरुद्वारा श्री अम्ब साहिब, जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली )के फेस ८ में स्थित है | धन धन श्री गुरु हर राय साहिब जी ने अपने भगत भाई कुर्म जी की मनोकामना पूरी करने के लिए यहाँ चरण डाले | भाई कुर्म जी जो के गाँव लम्बिया के निवासी थे | एक बार श्री गुरु अर्जन देव जी के दर्शन करने के लिए अमृतसर साहिब पहुंचे, आमों का मौसम था | गुरु साहिब का दरबार सजा हुआ था, संगत योग भेटा पेश कर रहीं थी | काबुल की संगत ने गुरु साहिब के दरबार में आम भेंट किए | भाई कुर्म जी को महसूस हुआ कि मैं आमों के देश से आया हूँ पर इस सेवा से वंचित रह गया हूँ | भाई कुर्म जी ने प्रशाद में मिला आम खाया नहीं सम्भाल कर रख लिया | दुसरे दिन सुबह वही आम भाई कुर्म जी ने गुरु साहिब को भेंटा में पेश कर दिया |

घट घट के अंतर की जानत | भले बुरे की पीर पछानत ||

श्री गुरु अर्जन देव जी ने सिख को बुलाया और पूछा, के भाई यह आम तो हमने प्रशाद के तौर पर दिया था ,आपने फिर मुझे माथा क्यों टेक दिया | भाई कुर्म जी बड़ी निमरता के साथ बोले " हे सच्चे पातशाह, जब मैंने काबुल की संगत को देखा के वह आपके लिए आम भेंटा के तौर पर लेकर आए हैं तब मुझे बहुत शर्म आई, क्योंकि मैं आमों के देश से आया हूँ | पर आपके यह भेंटा न ला सका | इस लिए मैंने प्रशाद के तौर पर मिला आम ही आपको भेंट कर दिया " गुरु साहिब बोले भाई गुरमुखा तुम्हारी भावना हमारे तक पहुँच गई है | आप यह आम खा लो, हम खुद आकर आपसे आम खायेंगे | उस बचन को पालते हुए श्री गुरु हर राय साहिब जी कुरुक्षेत्र से पोह की संगरांद को यहाँ पहुंचे | भाई कुर्म जी अपने बाग़ में भक्ति में लींन बैठे थे | गुरु साहिब ने आकर कहा के लाओ भाई कुर्म हमें आम खिलाओ | भाई कुर्म जी ने निमरता सहित अरदास की के सच्चे पातशाह यह पोह की ऋतू है, इस ऋतू में आम नहीं होते, कृपा करके मुझे माफ़ करना मैं आपकी सेवा में आम नहीं पेश कर सकूँगा | यह सुनकर गुरु साहिब मुस्कुराये और बोले, पेड़ तो पके आमों से भरे पड़े हैं | भाई कुर्म जी ने देखा के जिस पेड़ के नीचे गुरु साहिब खड़े हैं वह पके आमों से भरा पड़ा है | यह देखकर भाई कुर्म जी गुरु साहिब के चरणों में गिर पड़े और फिर गुरु साहिब के साथ साथ संगत को भी आम खिलाया |

तस्वीरें ली गईं:-७ नवंबर, २००६
 
गुरुद्वारा साहिब,गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी:-
गुरुद्वारा श्री अम्ब साहिब

किसके साथ संबंधित है:-
  • श्री गुरु हरराय साहिब जी


  • पता

    फ़ेज ८, मोहली
    जिला :- साहिबजादा अजीत सिंह नगर
    राज्य :- पंजाब
    फ़ोन नंबर:-००९१ १७२ २२३०३४०
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com