ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
ItihaasakGurudwaras.com

गुरदुआरा श्री गोदावरिसर साहिब, ढिल्वां कलां

श्री आनंदपुर से चलके श्री गुरू गोबिंद सिंह जी चमकौर साहिब, माछीवाड़ा, आल्मगीर दीना होते हुये कोटकपूरा आये । वह कसबा कपुरे चौधरी का बसाया हुया था । गुरू साहिब ने मुसलमानॊं के साथ युध के लिये कपुरे से उसका कोट ( किला ) मांग लिया तो उसने मना कर दिया । वह मुसलमानॊं से डर गया था । फ़िर गुरू साहिब वहां से उठकर यहां गांव ढिलवां कलां आ गये । यहां गुरू साहिब घने पेड़ों की छाया मे पड़ाव किया । अपना घोड़ा बांधकर गुरू साहिब ढाब के किनारे बैठ गये । जब गुरू साहिब के आने की खबर सोढी कौल जी को पता चली तो वे द्रशनों के लिये आए और उनके साथ बचन बिलास किये । गुरु साहिब ने सिखों को जल लाने के लिये कहा तो सिखों ने ढाब में से पानी ले आये । सोढी कौल जी ने कहा यहां से तो पंच्छीं और जानवर पानी पीते हैं यह पानी तों गंदा है । तो गुरू साहिब ने कहा के यह जल तो गोदावरी की महानता रखता है । गुरू साहिब ने इस सरोवर को गोदावरीसर का वर दिया । यह सुनकर सोढी कौल जी बहुत खूश हुये । यहां पर ही सोढी कौल जी ने अपने परिवार के साथ गुरू साहिब से अम्रित छका (ग्रहिण किया) । सोढी कौल जी ने गुरू साहिब को वस्त्र भेंट किये । गुरू साहिब अपने पुराने वस्त्र एक अंगीठे में अग्नि भेंट करने लगे तो सोढी कौल जी ने गुरू साहिब से वह वस्त्र मांग लिये के हमें दे दीजीये हम ईनके द्रशन किया करेंगें । गुरू साहिब ने वह वस्त्र सोढी कौल जी को दे दीये और वर दीया के जो कोई भी इन के प्रेम से द्रशन करेगा उनको हमारे द्र्शनों का फ़ल प्राप्त होगा । वह वस्त्र आज भी सोढी कौल जी के परिवार के पास मौजूद हैं

जब गुरू साहिब अपने नीले वस्त्र जलाने लगे तो भाई मान सिंह जी ने उनसे वह मांग लिये । खुश हो कर गुरू साहिब ने उनके नीले चोले का एक हिस्सा फ़ाड़ कर दे दिया । भाई मान सिंह जी ने वह कपड़ा आपनी द्सतार पर लगा लिया । खालसा का फ़्रला लगाने का चलन यहीं से शुरू हुया । यहां से गुरू साहिब संगत को निहाल करके बहिबल की ओर चले गये

 
गुरदुआरा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  गुरदुआरा श्री गोदावरिसर साहिब, ढिल्वां कलां

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरू गोबिंद सिंह जी

  • पता
    गांव :- ढिल्वां कलां
    जिला :- फरीदकोट
    राज्य :- पंजाब
    फ़ोन नंबर:-
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com