ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
ItihaasakGurudwaras.com

गुरुद्वारा श्री जन्म असथान श्री गुरू अमर दास जी ज़िला अम्रितसर के गांव बासरके गिलां मे सथित है । श्री गुरू अमर दास जी का जन्म यहां पिता तेज भान ओर माता सुल्खनी जी के घर हुआ । बहुत देर तक गुरू साहिब गंगा दर्शन के लिए जाते रहे । जब गुरू साहिब ने बीबी अमरॊ जी से श्री गुरू नानक देव जी की वाणी सुनी तो श्री गुरू अमर दास जी ने बीबी अमरॊ जी से श्री गुरू नानक देव जी के बारे में पुछा । उस समय श्री गुरू अंगद देव जी गुरगदी पर विराजमान थे । श्री गुरू अमर दास जी ने खडुर साहिब में रहकर १२ साल तक श्री गुरु अंगद देव जी की सेवा की । श्री गुरू अमर दास जी हर रोज़ गोइंदवाल साहिब से पैदल चलकर श्री गुरू अंगद देव जी के इशनान के लिए बिआस नदी से पानी लेकर आते थे ।

तस्वीरें ली गईं :- ७ नवंबर, २००६
 
गुरुदवारा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी:-
गुरुद्वारा श्री जन्म अस्थान श्री गुरू अमर दास जी साहिब, बासरके गिलां

किसके साथ संबंधित है:-
  • श्री गुरू अमर दास जी

  • पता:-
    गांव बासरके गिलां
    जिला :- अम्रितसर
    राज्य :- पंजाब
    फ़ोन नंबर:-
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com