ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरुद्वारा श्री त्रिवेणी साहिब जिला बिलासपुर के गांव बसंतपुर में सथित है । यह गांव पंजाब हिमाचल प्रदेश की सीमा पर और श्री अनंदपुर साहिब से १२ कि: म: की दुरी पर सथित है । श्री गुरू गोबिंद सिंह जी यहां अपनी शादी के समय आए । जब गुरू साहिब यहां आए तो लोगॊं ने बेनती की के यहां पानी की बड़ी कमी है । गुरू साहिब इस जगह पर अपने ब्रछे से मार कर तीन घारा का पानी निकाल दिआ । फ़िर इस स थान का नाम त्रिवेणी पड़ गिया ।

तस्वीरें ली गईं:- २३ सितंबर, २००७
 
गुरुद्वारा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरुद्वारा श्री त्रिवेणी साहिब, बसंतपुर

किसके साथ संबंधित है:-
  • श्री गुरू गोबिंद सिंह जी

  • पता:-
    गांव बसंतपुर
    जिला बिलासपुर
    राज्य :- हिमाचल प्रदेश
    फ़ोन नंबर:-
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com