ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरदुआरा श्री रकाब गंज साहिब, दिल्ली शहिर में संसद भवन के पास ही सथित है । जब श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी को चांदनी चौक पर शहीद किया गया था, तब किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह उन के शीश और शरीर को वहाँ से उठा सके, पर अकाल पुरख की क्रपा से बहुत तेज आँधी आई, जिसमें भाई जैता जी गुरु साहिब का शीश सावधानी से पंजाब लेकर जाने में सफ़ल रहे, पर गुरु साहिब का शरीर वहीं पड़ा था । गुरु साहिब का एक भक्त भाई लक्खी शाह जी इस अस्थान पर ले आए। यहाँ पर उनका अपना घर था, जहाँ उन्होंने घर को आग लगा कर गुरु साहिब का विधीवत संसकार कर दिया।

तस्वीरें ली गईं:-२८ नवंबर २००७
 
गुरदुआरा साहिब,गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरदुआरा श्री रकाब गंज़ साहिब

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी


  • पता :-
    संसद भवन के सामने
    दिल्ली
    राज्य:- दिल्ली
    फ़ोन नंबर:-००९१-११-३०९६४०१२
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com