गुरदुआरा श्री हरिमंदर जी पटना साहिब बिहार के पटना शहिर में सथित है । श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी यहां बंगाल व असम के फ़ेरी के दोरान आए । गुरू साहिब यहां ससाराम और गया होते हुए आए । गुरू साहिब के साथ माता गुजरी जी और मामा किर्पाल दास जी भी थे । अपने परिवार को यहां छोड़ कर गुरू साहिब आगे असम और बंगाल दौरे के लिए रवाना हो गए। । यह जगह साल्स राय जोहरी का घर था । साल्स राय जोहरी श्री गुरू नानक देव जी का भक्त था । श्री गुरू नानक देव जी भी यहां साल्स राय जोहरी के घर आए थे । जब गुरू साहिब यहां पंहुचे तो जो दिउड़ी लांघकर अंदर आए वो अब तक संरक्षित है । श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी के असम फ़ेरी पर चले जाने के बाद बाल गोबिंद राय जी का जन्म माता गुजरी जी की कोख से हुआ । श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी को यह खबर असम में मिली । बाल गोबिंद राय जी यहां छ्ह साल की आयू तक रहे । बहुत संगत बाल गोबिंद राय जी के दर्शनॊं के लिए यहां आती थी । माता गुजरी जी का कुआं आज भी यहां मोजुद है ।
|
|
|
गुरदुआरा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
|
|
|
|
|
अधिक जानकारी:- गुरदुआरा श्री हरिमंदर जी पटना साहिब, पटना
किसके साथ संबंधित है:- :- श्री गुरु नान्क देव जी
श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी
श्री गुरू गोबिंद सिंह जी
माता गुजरी जी
पता:- पटना जिला :- पटना राज्य :- बिहार
फ़ोन नंबर:- ००९१ ६१२ २६४१८२१, २६४२००० |
|
|
|
|
|
|