ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरुद्वारा श्री छ्टी पातशाही साहिब बारामूला शहर में सथित है । यह अस्थान बारामूला उड़ी सड़क पर झेहल्म नदी के पार सथित है । श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी यहां बादशाह जंहागीर के साथ कशमीर फ़ेरी के दोरान आये । गुरू साहिब यहां श्रीनगर में माई भाग भरी की इछा पुरी करते हुए आये । जब गुरू साहिब यहां पंहुचे तो मुसलमानों ने बादशाह को हाथ से बनाया हुया पत्थर का तख्त भेंट किया । पर बादशाह ने वह तख्त गुरू साहिब को भेंट कर दिआ । गुरू साहिब यहां कुछ देर रहे ओर तख्त पर बैठ कर लोगॊं के साथ विचार किआ करते थे । गुरू साहिब ने यहां चिनार का पेड़ भी लगाया । ओर यहां आने वालों को उन की इच्छा पुरती का आशिर्वाद भी दीया । ओर गुरू साहिब ने आशिर्वाद दीया के जैसे जैसे यह चिनार का पेड़ बड़ेगा वैसे वैसे इस जगह की महिमा बड़ेगी

 
गुरुद्वारा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी:-
गुरुद्वारा श्री छटी पातशाही साहिब, बारामुला

किसके साथ संबंधित है:-
श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी

पता
बारामूला
जिला बारामूला
राज्य :- जम्मू और कश्मीर
फ़ोन नंबर:-
 

 
 
ItihaasakGurudwaras.com